Connect with us

उत्तराखंड

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं बनिया हूँ हिसाब लाया हूँ

कोटद्वार-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला किया।


जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेकर भी बड़ा फैसला लिया।

साथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुआ कहा कि सेना के जवानों से उत्तराखंड राज्य भरा पड़ा है, इंदिरा गांधी ने वादा किया था वन रैंक वन पेंशन देंगे..लेकिन 40 साल तक कांग्रेस इस वादे को लटकाती रही, और  आज पीएम मोदी ने इस वायदे को पूरा किया, कहा तीसरी बार पीएम मोदी को बनाने का मतलब है कि विकसित भारत की सरचना करना है, उत्तराखंड को विकसित करना, कांग्रेस कभी हिसाब नहीं देती थी..लेकिन में बनिया हु मैं हिसाब लाया हूं, 10 साल से कांग्रेस ने उत्तराखंड को क्या दिया, कांग्रेस ने उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ दिया, वही मोदी ने डेढ़ लाख करोड़ दिया, सीएम धामी जब भी दिल्ली आते लिस्ट दे जाते थे और आज हेलीकॉप्टर से विकसित उत्तराखंड देखते है तो सुकून मिलता है। सीएम धामी ने बेहतर कार्य किया है फिर भी कांग्रेस कहती है की राजस्थान और उत्तराखंड वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है, उन्हे नही मालूम की कश्मीर के लिए सबसे ज्यादा लहू उत्तराखंड के वीर जवानों ने बहाया है। कांग्रेस तो वो पार्टी है जो जनरल विपिन रावत का अपमान करती है।
मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचा। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह का आज कोटद्वार का दौरा सफल रहा…जहां पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और उनके किए गए कार्यों का हिसाब किताब जनता के सामने रखा । गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गढ़वाल की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए। भाजपा के चुनाव प्रचार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दौर में धार देने का काम किया।

कोटद्वार में गृहमंत्री अमित शाह की हुई चुनावी रैली में आम जनता ने भाजपा को ही वोट देने की बात कही। जनता की माने तो क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार का होना जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड