उत्तराखंड
मौसम विभाग ने दी चेतावनी: 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना !
देहरादून: मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह के लिए प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, 26 और 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर से राज्य में हल्की बारिश का दौर शुरू होगा, जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगा। 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और उच्चतम इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, 29 दिसंबर को भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बीते दो दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है, और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने और यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को पर्वतीय इलाकों में यात्रा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।