Uncategorized
मेयर हेमलता नेगी ओर पूर्व मंत्री नेगी कुम्भीचौड़ की जनता से मिलकर सिंचाई व पेयजल ठप्प पड़ी आपूर्ति सुचारू करवाने का दिया आश्वासन
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कुंभीचौड़ क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ जाने के कारण परेशान जनता से मुलाकात की।
उन्होंने कहा खोह नदी पर लेफ्ट और राइट नहर बंद हो जाने के कारण लालपानी क्षेत्र व सुखरौ पट्टी की फसलें सूखने की कगार पर हैं जिससे क्षेत्र वासियों के सम्मुख भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है साथ ही खोह नदी पर बने पुल की अप्रोच रोड बह जाने से जनता को भारी परशानी उठानी पड़ रही है। नेगी ने बताया कि उन्होंने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार और सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद अवगत करा दिया था ओर मौके से ही शासन प्रशासन से बात की और कहा कि खोह नदी में लेफ्ट और राइट नहर पर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपों द्वारा पानी चलाया जाए। चूंकि पिछले दो महीने से जनता परेशान है इसलिए सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए जाएं जिससे किसानों क अति शीघ्र राहत पहुंचे, प्रशासन ने सिंचाई अधीक्षण अभियंता को भेजकर पंपिंग व्यवस्था शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया।