Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार मेयर हेमलता नेगी ने बुद्धा पार्क से निकाले झूलों को कबाड़ में डालने पर नाराजगी जाहिर की, कर्मचारियों को लगाई फटकार

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के मालवीय उद्यान में काफी समय से बुद्धा पार्क से निकाले गए झूले ऐसे ही डाले हुए हैं जिनमें कुछ झूले सही हैं उनको भी कबाड़ में डाल दिया गया है।मेयर हेमलता नेगी ने पार्क का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई….और सही झूलों को अलग करने के आदेश दिए।वही उन्होंने कहा जो सही स्थिति में है उनको दोबारा पार्क में लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं और अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार कर देते हैं।मेयर हेमलता नेगी पार्क की गंदगी को देखकर कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की माली को बाबू की कुर्सी पर बैठा दिया गया है ऐसे में पार्क की सफाई कौन करेगा।पार्क की साफ सफाई के लिए एक माली नियुक्त होना चाहिए।

More in Uncategorized

Trending News