Uncategorized
एक बारिश ने ही खोली प्रशासन के दावों की पोल,घरों में भरा बारिश का पानी,लोगों में आक्रोश
कोटद्वार -दिन भर बारिश होने से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही..वहीं तीन दिन से लगातार बारिश होने से शहर की कई वार्ड में जलभराव की स्थिति बन गई है..कोड़िया ओर पदमपुर इलाके के घरों में बारिश का पानी घुस गया…इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…
बता दे कि बरसाती पानी से हुए जलभराव को लेकर निगम प्रशासन के पास पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिस कारण कई क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है…क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को लेकर निगम प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. जिस वजह से बरसाती सीजन में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जहा जहा जलभराव हो रहा है…इसके लिए नगर निगम को पत्र भेज कर सूचित कर दिया गया है..ओर जल्द ही जलभराव की स्तिथि को ठीक कर दिया है।