Connect with us

Uncategorized

भदालीखाल में हुआ हादसा,टेलीकॉम विभाग में कार्यरत कर्मी की मौत

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदालीखाल के पास एक कार के खाई में गिरने से टेलीकॉम विभाग में कार्यरत एक कर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर 108 दुगड्डा की टीम शव को लेकर बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

आज सुबह भदालीखाल के लोगों ने एक कार को हाइवे के नीचे खाई में गिरा देखा। लोग कार के पास गए तो कर पलटी हुई थी और कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति का गिरा हुआ था। लोगों ने तत्काल 108 को मदद के लिए फोन किया। जिसपर 108 दुगड्डा के चालक जितेंद्र और एएमटी रविंद्र एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने कार की जांच की तो अंदर कोई नही पाया गया। कर से दस कदम दूर एक व्यक्ति गिरा हुआ मिला। दोनो स्वास्थ्य कर्मियों ने व्यक्ति को स्ट्रेचर में उठाया और उसे राजकीय बेस अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की  जेब के मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान गजेंद्र सिंह 45 वर्ष निवासी नजीबाबाद बिजनौर के रूप में हुई है।

More in Uncategorized

Trending News