Connect with us

Uncategorized

गुमखाल के गहड़ मोड़ पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिरी वैगनार,108 की मदद से घायलों को लाये बेस अस्पताल

कोटद्वार-गुमखाल चौकी पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई की एक कार अनियंत्रित होकर गहड मोड़ पर खाई में गिर गई है सूचना पर चौकी /थाना से पुलिस बलआपदा एवं बचाव उपकरण के मौके पर पहुंचे एवं एसडीआरएफ को सूचना दी गई कार सड़क से खाई मे लगभग 200 मीटर नीचे गिरी हुई थी

स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कार में फंसे हुए तीन व्यक्तियों को कार से बाहर निकला गया एवं तीनों को स्ट्रेचर से सड़क पर लाया गया घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया घायलों द्वारा बताया कि वह दिल्ली से शादी में सम्मिलित होने के लिए गांव जा रहे थे।

वाहन संख्या -DL3CBU 3488 वैगनार

घायल व्यक्तियों का नाम-विनोद शर्मा पुत्र शक्तिलाल निवासी सी 28 राम पानी लोनी गाजियाबाद उम्र 53
,,(चालक)

2-दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 50

3-अवतार सिंह पुत्र कृपाल सिंह रावत निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 42
(आर्मी वाला)

मदद गार व्यक्ति -भारत सिंह रावत पुत्र चतर सिंह
सौरभ पुत्र मनोज सिंह
वीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गण गांव सोल्या

More in Uncategorized

Trending News