Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था को देखकर हुई एसएसपी खफा,नो एंट्री वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,4 ट्रैक्टर ट्रालियों व 1 मालवाहक ट्रक को किया सीज

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आमजन की सुविधाओं हेतु यातायात व्यवस्थाओं की कंट्रोल रूम से स्वंय मॉनिटरिंग की जा रही है।

यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बाजारों में रामनवमी एवं दशहरे पर्व के दौरान हो रही भीड़-भाड़ के दौरान वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क किये जाने, नो पार्किग में वाहनों को खड़ा न किये जाने एवं NO ENTRY में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित हेतु समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा गली मोहल्लों से निकलकर बाजार के मुख्य सड़कों एवं प्रतिबंधित क्षेत्र/समयों में आने वाले भारी वाहनों व ट्रैक्टर ट्रालियों जिनके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, उन वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 04 ट्रैक्टर ट्रालियों व 01 मालवाहक ट्रक को सीज किया गया। साथ ही वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन न किये जाने की पुनरावृत्ति करने पर ठोस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News