Connect with us

Uncategorized

लालबत्ती पर जल्द शिफ्ट हो सकती है सब्जी मंडी,गोखले मार्ग से सब्जी मंडी हटाने की निगम की मेहनत क्या लाएगी रंग ?

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के द्वारा गोखले मार्ग से सब्जी मंडी को विस्थापित करने की शुरुआत हो चुकी है।लाल बत्ती पर स्थित जमीन पर जेसीबी लगाकर साफ सफाई का काम शुरू हो गया है और जल्द ही सब्जी वालों को गोखले मार्ग से हटकर लाल बत्ती पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

पहली प्राथमिकता कोटद्वार के रहने वाले सब्जी विक्रेताओं को दी जाएगी।गोखले मार्ग से सब्जी मंडी के हट जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी…लेकिन देखने वाली बात यह होगी इसमे नगर निगम को कितनी सफलता मिलती है या हमेशा की तरह सब्जी वालों के सामने बौना साबित हो जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News