Uncategorized
दुर्गा ट्रेडर्स के प्लॉट में पानी भरा होने से डेंगू लार्वा पाया जाने पर एंटी लार्वा छिड़काव कर डेंगू लार्वा करवाया नष्ट,आयुक्त ने काटा चालान
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त वैभव गुप्ता ने वार्ड नं० ११ गाडीघाट तिराहा,प्रजापति कॉलोनी व आस-पास के आवासीय घरों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महेश चन्द के प्लॉट में पानी भरा हुआ था और उसमें डेंगू लार्वा पाया गया। तत्काल एंटी लार्वा का छिडकाव कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया….साथ ही सम्बन्धित प्लॉट स्वामी पर चालानी कार्यवाही की गयी तथा प्लॉट स्वामी को चेतावनी भी दी गयी
इस प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। वही आयुक्त ने सुनील कुमार सफाई निरीक्षक नगर निगम कोटद्वार को क्षेत्र की निगरानी करने के निर्देश भी दिये गये।आयुक्त के आदेश पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती सुमन एवं मुन्नी को घर-घर निगरानी करने व संपर्क में आये व्यक्तियों के सर्वे करने के सख्त आदेश देते हुए और वार्ड में जन जागरुक करने को भी कहा गया।नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान 4 स्थानों पर गमलों में पानी जमा होने के साथ-साथ डेंगू लाव पाये जाने पर तत्काल एंटी लार्वा दवाई का स्प्रे कर नष्ट किया गया तथा संबंधितों को सख्त निर्देश दिये गये।क्षेत्र में फॉकिंग भी करवायी गयी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के भवन स्वामियों को जागरुक किया गया कि अपने घरों में कूलर,गमले पानी की टंकी इत्यादि में अनावश्यक रूप से पानी जमा न हो जिससे डेंगू लार्वा न हो पाया।निरीक्षण के दौरान वैभव गुप्ता नगर आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार सफाई निरीक्षक,असलम वर्क एजेन्ट,अरशद अनिल कुमार पी०आतडी महेन्द्र विनोद,पर्यावरण प्रवेक्षक तथा पर्यावरण मित्र नगर निगम कोटद्वार के मौजूद थे।