Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में चोरों की मौज बहार,गैरेज रोड पर चोरों ने चोरी की घटना को फिर दिया अंजाम,चोर पुलिस को कर रहे चेलेंज

कोटद्वार-कोटद्वार में त्योहारों के सीजन में चोरों की भी मौज हो जाती है कुछ दिन पहले ही बाहर से आकर बिना सत्यापन के फड़ लगाने वालों की खबर लगाई थी।उसके बावजूद भी पुलिस की नींद नहीं खुली।

आज गैरेज रोड पर पान की दुकान में चोरी हो गई दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने आए तो उन्होंने दुकान का शटर आधा खुला हुआ पाया अंदर जाकर देखा दुकान का पूरा सामान फैला पड़ा था। दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में कुछ कैश भी रखा हुआ था जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।वही पुलिस सत्यापन करने के खोखले दावे कर रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized