Uncategorized
डल्ला गांव में बाघ को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम ने डाला डेरा,जिलाधिकारी ने कहा ग्रामीणों की सुरक्षा में नही रखी जायेगी कोई कमी
पौड़ी गढ़वाल-गत 13 अप्रैल को ग्राम डल्ला में बाघ के हमले एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई थी।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गांव पहुंचकर प्रभावित परिवार से मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना दी…साथ ही प्रभावित परिवार को वन विभाग की तरफ से दी जाने वाली 4 लाख की तात्कालिक सहायता दी गई है।गांव में 2 ट्रांकुलाइजर टीम, 15 पीआरडी जवान पुलिस के साथ, पर्याप्त फारेस्ट गार्ड, राजस्व विभाग के अधिकारी भी ग्रामीणों की सुरक्षा एवं अन्य सहायता के लिए मुस्तेद है।