Connect with us

उत्तराखंड

होली ओर जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण हुई,पुलिस का किया आभार



कोटद्वार-कोटद्वार में होली बहुत धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जा रही है।वहीं दूसरी तरफ जुम्मे की नमाज अदा की जा रही है।होली ओर जुम्मे दोनों को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई है।किसी तरह की भी कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं मिली है। इसके लिए लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।

Ad

भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया का कहना है कि जिस तरह से पुलिस ने सक्रियता दिखाइ और जगह-जगह तैनात है उससे होली और जुम्मे की नमाज शांतिपुर ढंग से की जा रही है।होली पर लोग नाचते गाते नजर आए और जमकर गुलाल उड़ाया।

वही मुस्लिम समुदाय के कादरी ने कहा की कोटद्वार एक शांतिप्रिय शहर है हर त्यौहार यहां पर शांति से मनाए जाते हैं चाहे वह हिंदू धर्म का हो या मुस्लिम समुदाय का इसके लिए हम पुलिस का आभार जताते हैं।

वही सीओ ने बताया की जगह-जगह पर हमारी पुलिस लगी हुई है और कहीं भी कोई घटना ना इसके लिए पुलिस बल तैनात किया हुआ है और उन्होंने कोटद्वार की जनता का धन्यवाद किया है कि यहां की जनता बहुत समझदार है जिस तरह से हमने उनसे लगातार अपील की थी उन्होंने पूरा सहयोग किया।जिसके लिए में जनता का आभार करता हूं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News