उत्तराखंड
कोटद्वार के बेस अस्पताल में एक व्यक्ति ने जमकर किया हंगामा,स्टाफ ने क्यों किया कार्य बहिष्कार ? देंखे वीडियो
कोटद्वार-कोटद्वार के बेस अस्पताल में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है कुछ माह पहले भी एक लड़के के द्वारा अस्पताल में अमर्यादित घटना को अंजाम दिया जा रहा था।जिसके बाद बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी।

लेकिन कई महा बीत जाने के बाद भी अस्पताल में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।आज एक व्यक्ति के द्वारा इमरजेंसी में हंगामा किया गया और डॉक्टर को कुर्सी उठाकर मारने लगा।डॉक्टर हरेंद्र ने बताया वह व्यक्ति सर पर मामूली चोट लगी थी और पट्टी करवाने आया था।इसी बीच अस्पताल के कर्मचारियों से उलझने लगा और डॉक्टर और स्टाफ को गंदी-गंदी गालियां देते हुए देख लेने की धमकी देने लगा।जिस पर अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए एक पुलिस कर्मी की नेम प्लेट भी तोड़ दी।पुलिसकर्मियों के काबू में नहीं आने पर थाने से और पुलिस बुलानी पड़ी।पुलिस को अपने पीछे दौड़ा दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसको पकड़ कर थाने ले गई।वही इमरजेंसी में डॉक्टर ओर स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।उनका कहना है जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं कि जाएगी हम काम नहीं करेंगे।महिला कर्मियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।डॉ हरेंद्र ने बताया कि उसके व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है और उचित कार्यवाही की मांग की गई है।अस्पताल के कर्मचारियों के अचानक कार्य बहिष्कार करने से मरीजों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम पर मेयर ने क्या कहा वह भी सुनिए-



