कोटद्वार
सरकार ने बढ़ाई रॉयल्टी, ठेकेदार उतरे सड़कों पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
कोटद्वार-रॉयल्टी बढ़ाने के विरोध में ठेकेदार सड़को पर उतरे मुख्य झण्डा से लेकर तहसील परिषर तक सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए परिषर में धरना प्रदर्शन किया व कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
जल्द मांगो को पूरा नही किया गया तो मुख्यमंत्री का घेराव करने की भी चेतावनी दी…वही ठेकेदारों ने कहा कि शासन की ओर से उनके मामलेे में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है..सरकार इस काले कानून को निरस्त करना चाहिए..मांग पूरी होने तक हर निर्माण कार्य का विरोध किया जाएगा..साथ ही कहा कि खनन न्यास फाउंडेशन में ठेकेदारों के बिलों से 25 प्रतिशत राशि काट दी जा रही है..पहले से काटी जाने वाली रॉयल्टी में पांच गुना वृद्धि कर दी गई है.यह अन्याय है।वही ठेकेदारों के कहना है कि सरकार को पर्वतीय क्षेत्र के ठेकेदारों को रॉयल्टी में 50 प्रतिशत छूट देनी चाहिए..ओर इसका शासनादेश तत्काल जारी होना चाहिए. अगर हमारी मांगे पूरी नही होती हैं तो हम मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।