उत्तराखंड
कोटद्वार के बावर्ची होटल व मालवीय उद्यान में लगी आग मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियां
कोटद्वार-कोटद्वार में आज दीपावली की रात एक दुखद घटना से खुशी का माहौल दुख में बदल गया। शहर के तड़ियाल चौक धनीष फार्म के पास स्थित बावर्ची होटल में आज दीपावली की रात आग लग गई।

होटल मालिक ने कुछ ही दिन पहले ये होटल दूसरी जगह शिफ्ट किया था। आसपास के लोगों ने बताया कि पटाखे की चिंगारी से ये आग लगनी शुरू हुई जो देखते ही देखते विकराल रूप में बदल गई। और रेस्टोरेंट में आग लग गई।
बताते चले कि बावर्ची रेस्टोरेंट के मालिक महेश कोटनाला एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है, जिन्होंने पूरे कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को बेस हॉस्पिटल के बाहर निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई थी। इस घटना के बाद सिर्फ होटल मालिक ही नहीं आम जनता में भी दुख का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया आग पर काबू पाने पर लगी है, साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
वही दूसरी ओर मालवीय उद्यान में कुछ दिन पहले पेडों की लोपिंग की गई थी और पेड़ की कटी टहनियां वही पड़ी होने के कारण सूखे पत्तों में आग लग गई फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
