Uncategorized
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गहराने लगा पेयजल संकट,बच्चे पानी ढोने को मजबूर
कोटद्वार- कोटद्वार में आई आपदा से कई जगह भूकटाव हो चुका है तो कहीं रोड ढह चुकी है जिसकी चपेट में कई पेयजल लाइनें भी आ चुकी हैं….आधा दर्जन से ज्यादा इलाको में पिछले एक महीने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है जिससे चलते लालपानी, न्यू मार्केट, कौड़िया समेत कई इलाकों में पेयजल समस्या बनी हुई है….
आपदा से कहीं लोग बेघर हो चुके हैं तो कहीं पानी की पाइपलाइनें टूट जाने से कई इलाकों में पानी की सप्लाई ठप होने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है… कई इलाकों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है जबकि कई इलाकों में अभी भी पानी की सप्लाई नही है। लोग अब दूसरी कॉलोनियों से पानी ढोने को मजबूर हैं।