Uncategorized
कोटद्वार ईदगाह के अतिक्रमण के हिस्से पर चला पुलिस बल की तैनाती में बुलडोजर
कोटद्वार- वन भूमि में अतिक्रमण को लेकर वन विभाग की ओर से आज एक बार फिर से कार्रवाई की गई..
इस दौरान कोटद्वार रेंज में ग्रासटनगंज इलाके में मौजूद ईदगाह के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया….दरअसल ईदगाह में आधा बीघा भूमि वन भूमि में अवैध कब्जा कर बनाया गया था जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है…. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ईदगाह की दीवार समेत बाथरुम को ध्वस्त किया …