Uncategorized
कोटद्वार अस्पताल के डॉ वीआईपी ड्यूटी में तैनात,पहाड़ों से आने वाले मरीज होते हैं परेशान
कोटद्वार के अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों की कमी है ऐसे में जो डॉक्टर वहां पर हैं।उनकी आए दिन वीआईपी ड्यूटी लगा दी जाती है जिससे पहाड़ से आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कोटद्वार का बेस अस्पताल पहाड़ो से आने वाले मरीजों के लिए लाइफ लाइन कहा जाता है…लेकिन अस्पताल खुद ही वेंटिलेटर पर है ऐसे में मरीज़ों का इलाज कैसे कर पायेगा।आजकल ऋषिकेश में वीआईपी ड्यूटी में कोटद्वार के बेस अस्पताल के कई डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हुई है जिसके कारण पहाड़ से आने वाले मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं और उनको सही जानकारी तक नहीं दी जाती है वहीं कुछ मरीजों से बात करने पर उन्होंने बताया की हम लोग कई घंटों से डॉक्टर को दिखाने के लिए बैठे हैं लेकिन डॉक्टर का कोई अता पता नहीं है ऐसे में कई बार इंतजार करने के बाद पहाड़ों पर जाने वाली मैक्स भी निकल जाती है जिस कारण हमें और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय विधायक भले ही बड़े-बड़े दावे करती रहें…लेकिन धरातल पर कुछ नही है।कोटद्वार के बेस अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।सीएमओ पौड़ी को चाहिए की मरीजों की परेशानी को देखते हुए डॉ की आये दिन लगने वाली वीआईपी ड्यूटी पर रोक लगाए।जिससे पहाड़ों से आने वाले मरीजों को परेशानी न हो और समय पर इलाज कराकर समय से घर लौट सकें।