उत्तराखंड
डीएम सविन बंसल ने कई मामलों का मौके पर किया निस्तारण, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक को मिली राहत
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं। जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, निजी भूमि पर अवैध कब्जा, बाढ़ सुरक्षा, आपदा मुआवजा, पेंशन और आर्थिक सहायता जैसी कुल 151 शिकायतें डीएम के सामने रखीं। इनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कई मार्मिक और गंभीर मामले सामने आए। 75 वर्षीय राकेश तलवाड़…जो वर्षों से भूमि सीमांकन को लेकर परेशान थे अपनी समस्या के समाधान पर खुश होकर डीएम को आशीर्वाद देने पहुंचे। वहीं अधोईवाला निवासी बुजुर्ग सुशीला देवी ने मोबाइल टावर का अनुबंध समाप्त होने और किराया न मिलने की शिकायत की…जिस पर डीएम ने टावर सील करने के आदेश दिए।
जनता दर्शन में ऐसे भी मामले आए जहां घरेलू हिंसा, भू-माफिया की शिकायतें, बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता और वृद्धजनों के भरण-पोषण की गुहार लगाई गई। एक बुजुर्ग महिला, डेन्डो देवी, जिनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था…उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक न मिलने के कारण वे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
कई गंभीर सामाजिक समस्याओं पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई की। एक महिला ने अपने बेटे पर उत्पीड़न और गाली-गलौज की शिकायत की, जिस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, कैंसर और किडनी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए सीएमओ को निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
शिकायतें सिर्फ व्यक्तिगत नहीं सामुदायिक स्तर की भी रहीं। सीमांत गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या, सड़क और दीवारों की मरम्मत, स्कूल भवनों की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी, बसों का संचालन बंद होना जैसी समस्याओं पर डीएम ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
