उत्तराखंड
डीएम सविन बंसल के विज़न से चमका देहरादून, कुठालगेट और साईं मंदिर जंक्शन पर दिखी संस्कृति की झलक
देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून के नये प्रोजेक्ट अब धरातल पर उतरकर शहर को नई पहचान देने लगे हैं। कुठालगेट और साईं मंदिर जंक्शन के साथ-साथ अतिरिक्त स्लिप रोड और राउंड अबाउट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी स्थलों को पहाड़ी शैली में आकर्षक ढंग से सजाया गया है….जिससे शहर की सुंदरता अब और भी निखर गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इन परियोजनाओं का विधिवत लोकार्पण कर इन्हें जनमानस को समर्पित करेंगे।
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने न केवल यातायात प्रबंधन को सुगम बनाया है बल्कि पहाड़ी संस्कृति, लोक परंपरा और देवभूमि की विरासत को भी इन निर्माण कार्यों के माध्यम से जीवंत कर दिया है।
शाम ढलते ही शहर के चौक-चौराहे रोशनी और लोक संस्कृति से जगमगाने लगते हैं। वीर गाथाओं, पौराणिक धरोहरों और उत्तराखंडी कला की झलक अब हर राहगीर को आकर्षित कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
