Uncategorized
कॉन्स्टेबल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांगी इच्छा मृत्यु
कोटद्वार-पौड़ी जनपद में तैनात पुलिस जवान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए।बताया की कोटद्वार कोतवाली में तैनाती के समय एक महिला के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की है।
जिसकी जांच कोटद्वार पुलिस के द्वारा की गई।जांच में कॉन्स्टेबल निर्दोष साबित हुआ।कॉन्स्टेबल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति से न्याय न मिलने की स्थिति में इच्छा मृत्यु की अपील की है।
कॉन्स्टेबल ने बताया कि महिला ने मेरे ऊपर दूसरा आरोप लगाया गया कि कॉन्स्टेबल महिला की दुकान पर गया और वहां उसके साथ अभद्रता की ओर उसके कपड़े फाड़े।महिला ने घटना की जो तारीख बताई है उस तारीख में मैं कोटद्वार में घटना स्थल से काफी दूर था।जो कि आस पास के दुकानदारों ने भी यही बताया।