Connect with us

Uncategorized

कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशाजनक

कोटद्वार में विगत कई दिनों से आई आपदा के बीच मुख्य मन्त्री पुष्कर सिंह धामी का आपदा ग्रस्त जिलों में न जाने से ओर गढ़वाल सांसद के कोटद्वार में नहीं आने से विपक्ष ने हमला बोलते हुए झंडाचोक पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।विद्यायक ऋतु खण्डूडी ने भी अभी तक किसी मुआवजे की बात नही कही है।वही कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में कई घरों के टूट जाने,काशीरामपुर तल्ला में लगभग 10, 12 घर पूर्ण रूप से बह जाने व कुष्ठ आश्रम कोडिया,शिवपुर सहित अन्य कई जगहों पर घरों में भारी मलबा आ जाने की वजह से कई लोग बेघर हो गये है…ओर इधर उधर शरणार्थी बने हुए हैं।

वही नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने हवा हवाई दौरा किया और सिर्फ दो पुलों को देख करके ही वापस चले गए कोटद्वार की जनता के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है।जो लोग शरणार्थी बने हुए हैं उनकी हाल चाल तक नहीं जाना।वहीं स्थानीय विधायक रितु खंडूरी एक निजी वेडिंग पॉइंट में कीर्तन मंडली वालों को चेक बांट रही थी।आपदा प्रभावित लोगों के पास खाने को खाना और पहनने लिए कपड़े तक नही बचे हैं यहां तक कि ओढ़ने बिछाने तक के लिए कुछ नही है उन लोगों को अभी तक कोई सहायता राशि देना तो दूर घोषणा तक नही की है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News