उत्तराखंड
कोटद्वार में पुलिस पर पक्षपात के आरोप! 19 महिलाओं समेत 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज, भड़के सामाजिक संगठन…जांच की उठी मांग
कोटद्वार: विगत 22 अक्टूबर को देवरामपुर कोटद्वार में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति की 19 महिलाओं सहित कुल 23 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने और कथित रूप से एकतरफा कार्रवाई किए जाने के विरोध में आज सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया।

आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसीलदार कोटद्वार के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, जिलाधिकारी गढ़वाल, पुलिस अधीक्षक गढ़वाल, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग, राज्य महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में पुलिस की कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण और बदले की भावना से प्रेरित बताया गया। साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने ओर दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
