Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के तड़ियाल चौक पर दिन दहाड़े चली गोलियां,सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी घटना कैद,देंखे घटना का वीडियो


कोटद्वार-कोटद्वार के तड़ियाल चौक बाजार में दिन दहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया …घटना सुबह 10.30 बजे की है जब अभिषेक कठैत नाम के एक शराब कारोबारी ने तड़ियाल चौक के रहने वाले शराब कारोबार से ही जुड़े शक्ति तड़ियाल नाम के युवक पर बंदूक से फायर झोंक डाला….गनीमत रही कि दो बार गोली चली लेकिन युवक को गोली नही लगी…. पूरी घटना पास में लगे cctv में कैद हो गई। 

वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…. 

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड