उत्तराखंड
मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ों तक का चढ़ा पारा,धूप रही झुलसा
कोटद्वार-कोटद्वार में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से इंसान से लेकर जानवर तक परेशान हैं… कोटद्वार में दिन में समय 45 डिग्री तक तापमान पहुँच रहा है ऐसे में लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं,साथ ही पेयपदार्थ पीकर राहत पा रहे हैं।
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग स्वीमिंग पुल में नहा रहे हैं।पहाड़ों पर जाने वालों का कहना है वहाँ भी धूप बहुत तेज है ऐसे में होटल से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।इस बार मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ों के पारा भी चढ़ा हुआ है।तो वहीं जंगली जानवर नदी नालों का रुख कर रहे हैं…तो वहीं सिगड्डी में आबादी के पास बने तालाब में पानी की तलाश में हाथियों का झुंड पहुँच गया , करीब दो घंटो तक हाथियों का झुंड तालाब में रहा…कोटद्वार के आसपास के जंगलों में आग लगने से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है…