उत्तराखंड
घमंडपुर जोशी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,उपचार के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
कोटद्वार-कोटद्वार के घमंड पुर जोशी मार्ग में सुबह हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की बेस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र सिंह अपनी बेटी के घर आये हुए थे और सुबह घूमने के लिए घर से निकले थे।

तभी तेज गति से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी।घटना सुबह 8 बजे की है।गम्भीर रूप से घायल वीरेंद्र को परिजन बेस अस्पताल लेकर आये।
जहाँ पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह लोहाताल के रहने वाले थे।स्कूटी सवार दुर्गापुरी का रहने वाला बताया जा रहा है।




