Uncategorized
ग्राम पंचायत भागूवाला में दो माह से नही जल रही स्ट्रीट लाइटें
भागूवाला ग्राम पंचायत में कई जगह लगाये गये वेपर लाइट सहित एलइडी लाइट महीनों से नहीं जल रही है। जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे अंधेरे में लोगों को आवाजाही करनी पड़ रही है। बाजार सहित अधिकांश मुख्य जगह अंधेरी गलियों, सार्वजनिक जगहों पर अंधेरा दूर करने के लिए लाखों की लागत से हर ग्राम पंचायत में ग्राम निधि की ओर से बिजली के खंभों पर एलईडी लाइटें लगाई गईं थीं। लाइटें लगते ही गांव रोशनी से जगमगा हो उठे थे। देखरेख के अभाव में तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि द्वारा लगाई गई लाइटें खराब हो गई। अब लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाइट खराब होने से दो माह से गांवों में अंधेरा छा रहा है। हालांकि यह लाइटें बिजली आने पर स्वत: ही जल जाती थी। बिजली जाने के बाद बंद हो जाती थी। इन लाइटों को बंद करने के लिए कोई स्वीच आदि न होने से यह अधिकांश जगह खराब हो गई। चोर और संदिग्ध भी मौके का फायदा उठा लेते हैं। । ग्रामीणों ने शीघ्र ही खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने की मांग की है।