Uncategorized
केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगी का हुए शिकार
उत्तराखण्ड मे चार धाम यात्रा बड़े जोर शोर से चल रही है, जिसके चलते यात्रीयों का चारो धामों मे जमावडा लगा हुआ है… लेकिन यात्रा को देखते हुऐ अब साइबर गिरोह भी सक्रिय हो चूका है…

ताजा मामला कोटद्वार का है जहां केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग 28हजार रूपये ठग लिए गए।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोटद्वार साइबर ऑफिस मे की है। पीड़ित की शिकायत मिलने पर साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।




