उत्तराखंड
एन एच534 पर मिट्टी से भरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौता
कोटद्वार
-विगत दिनों में भारी बारिश से NH534 पर भरे गए खड्डों की मिट्टी बहने के कारण सरकार व पौड़ी के बड़े बड़े सूरमाओं की छाती पर लगें मैडल साफ चमकने लगे उनको छिपाने के लिए आनन फानन में प्रशासन व NH के द्वारा उक्त मॉडलों को भरने की तैयारी की गई।मिट्टी से गड्ढे भरे जाने पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया था।उसके वाबजूद भी मिट्टी से गड्ढे भर दिए गए और पिछले दिनों हुई बारिश से वह मिट्टी बह गई और फिर वही गहरे हरे गड्डों से जूझना पड़ रहा है।
वही कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने बताया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि ये वही पौड़ी है जिसने देश व प्रदेश को बड़े बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि दिए हैं और उसके एकमात्र NH के इतने बुरे हाल है ,जब N H के ऐसे हाल है तो आम सड़को के क्या हाल हो सकते हैं ये आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं।