Connect with us

अपना शहर

आप की मांग देहरादून के बजाय गैरसैंण में आहूत हो शीतकालीन सत्र – संजय भट्ट

आप पार्टी प्रवक्ता संजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र को देहरादून में कराने जा रही है। उन्होंने शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में कराने की मांग की। उन्होंने कहा गैरसैंण से सभी उत्तराखंडवासियों की भावनाएं जुडी हुई है और इस कार्यकाल का आखिरी सत्र होना है जो गैरसैंण में होना चाहिए लेकिन सरकार पहाड़ों में गैरसैंण जाने के बजाय देहरादून में सत्र रख कर जनभावनाओं का भी अपमान कर रही है।उन्होंने कहा कि गैरसैंण सरकारों के लिए हमेशा गैर रहा ऐसे में आखिरी सत्र को गैरसैंण में कराने की बात करने वाली बीजेपी सरकार ने अचानक फैसला बदल दिया और देहरादून में सत्र रखने का फैसला लिया। उन्होंने आगे कहा कि, शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में ही होना चाहिए। आप पार्टी यह मांग करती है कि, सरकार इस सत्र को गैरसैंण में ही आहूत करवाए। उन्होंने आगे कहा कि, पहाड के लोगों का जीवन पहाड सा ही होता है। यहां लोगों को आए दिन कई तरह की दिक्कतों से दो चार होना पडता है ,और जब सरकार उनके द्वार पहुंचेगी तभी सरकार को भी जानकारी होगी कि ,कैसे लोग पहाडों में बिना सुविधाओं के अपना जीवन व्यतीत करते हैं। पहाडों में जीवन कितना कठिन होता है। लेकिन गैरसैंण में सत्र ना करवाकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकती ।आप पार्टी यह मांग करती है कि गैरसैंण और जनता की भावनाओं को आहत किए बिना सरकार अपना फैसला वापस लेते हुए शीतकालीन सत्र गैरसैंण में ही आहूत करवाए । गैरसैंण की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी आप।

Continue Reading
You may also like...

More in अपना शहर