Connect with us

Uncategorized

अधिशासी अभियंता को बिना बताए दिए जा रहे पानी के कनेक्शन व लाइनमैन ने बिना परमिशन खोद डाली निगम की सड़क

कोटद्वार-कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में जलसंस्थान का लाइनमैन अपनी मनमानी करके और बिना अधिशासी अभियंता की परमिशन के पानी के कनेक्शन करवा रहा है।लाइनमैन का कहना है कि ताहिर और सुहैल की रसीद कटी हुई है।

इस बारे में जब अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया… साथ ही नगर निगम की सड़क को बिना परमिशन के खोद डाला।निगम से भी इसकी जानकारी ली गई निगम ने बताया लाइन चेक करने का कहकर घर गड्ढा डाला जिसकी निगम की तरफ से कोई परमिशन नहीं दी गई है।निगम की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा।अधिकारियों को ठेंगा दिखाकर लाइनमैन अपनी मनमानी कर रहे हैं।लाइन मेन का कहना है इन दोनों की रसीद बाजार चौकी में है जलसंस्थान की रसीद चौकी है गले नहीं उतरता।बाजार चौकी इंचार्ज से पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी कोई रसीद चौकी में होने से इंकार कर दिया।

More in Uncategorized

Trending News