Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस ने गूलर पुल के पास से किया तीन चोरों को गिरफ्तार,पहले भी कोटद्वार में हुई कई चोरियों को दे चुके हैं अंजाम

कोटद्वार-कोटद्वार के गूलर पुल के पास से कोटद्वार पुलिस ने तीन चोरों को धर दबोचा ओर थाने ले आये।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।चोरों ने जलनिगम के पास कबाड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।यह तीनो चोर पहले भी कोटद्वार में हुई कई चोरियों में संलिप्त रहे हैं।उनके पास से चोरी की गई बाइक व अन्य सामान भी मिला है तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

1- अमन S/O स्व0 शरीफ जमील R/O स्टेडियम कॉलोनी लकड़ीपड़ाव कोटद्वार उम्र-19 वर्ष
2- शाहरुख S/O मो० नसीम R/O झुलाबस्ती गाड़ी घाट थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 23 वर्ष,
3-फारूक S/O स्व० शरीफ जमील RO स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र-21 वर्ष

बरामद समान

मो0सा0 नम्बर UP-20CJ-6181 व सामान स्टील का गिलास कटोरी थाली

More in उत्तराखंड

Trending News