Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के लालबत्ती पर चालान काटने को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस हुई आमने सामने,उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ लड़की ने दी कपड़े फाड़ने की धमकी

कोटद्वार-कोटद्वार के लालबत्ती चौराहे पर एक युवक और युवती नशे की हालत मे कोटद्वार पुलिस और एक अन्य व्यक्ति के साथ बदतमीजी कर रहे थे।खुद को जाट और बागपत पुलिस का बताकर युवक उक्त व्यक्ति के साथ उलझने लगा।बताते चले मामला चालान काटने पर शुरू हुआ।

युवक के साथ बैठी युवती खुद के कपडे फाड़ने की बात कह रही थी ताकि पुलिस पर दबाव बना सके…..नशे की हालत मे युवक और युवती ने वहां पर जमकर ड्रामा किया जिससे वहां पर जाम लग गया..
बाद मे स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को कोटद्वार कोतवाली मे ले जाया गया..थाने से मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम लाल बत्ती पर चालान काट रहे थे तभी एक व्यक्ति वीडियो बनाने लगा जिस पर गाड़ी में बैठी महिला ने वीडियो बनाने से मना किया।उसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।185 में चालान कर गाड़ी सीज कर दी गई है।

More in उत्तराखंड

Trending News