Connect with us

Uncategorized

अमित सजवाण ने क्यों लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार-देंखे वीडियो

कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों की कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित सजवाण ने खुद के ऊपर जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है

…एडवोकेट अमित सजवाण का कहना है कि अंकिता के पिता की ओर से सोशल मीडिया में 

लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का वीडियो डाला गया है

अंकिता के पिता का बयान

,  जिससे बाद से उनपर हमला होने का खतरा बना हुआ है…उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस लापरवाह बनी हुई है और मामले में अभी तक कोई ठोस एक्शन नही लिया गया है।

अमित सजवाण का बयान

वहीं मामले मेंं एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि मामले की जांच  की जा रही है जिसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। 

एसएसपी का बयान

More in Uncategorized

Trending News