Connect with us

Uncategorized

अंकिता मर्डर केस मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का होगा नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट


कोटद्वार-अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के नार्को टेस्ट पर जिला जज ने आज अपना फैसला सुना दिया है.

जिसमे तीनो आरोपियों में केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट होगा।जिला जज ने सौरव भास्कर व अंकित गुप्ता के नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की याचिका खारिज कर दी है.

पुलकित आर्य के द्वारा जेल से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था.जिसमे पुलकित आर्य ने कहा था कि उससे पूरा सच पूछा जाए।अभियोजन पक्ष ने भी सहमति दे दी है कि जो सवाल पुलकित आर्य चाहता है उससे वो सवाल पूछने में कोई आपत्ति नही है.जिसके बाद न्यायालय ने भी आदेश दे दिए.इस आधार पर पुलकित आर्य का पोलोग्राफी व नार्को टेस्ट होगा.

.बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर SIT ने याचिका दाखिल की थी जिस पर कई बार बहस हुई।जिला जज ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के आदेश पर मोहर लगा दी है।

More in Uncategorized

Trending News