Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार मंडी समिति के थोक सब्जी विक्रेताओं ने दी आत्महत्या की चेतावनी

कोटद्वार की मंडी समिति में सब्जी के थोक विक्रेताओं में काफी रोष है।उनका माल मंडी समिति में सड़ने की कगार पर है।

लेकिन कोई भी स्थानीय सब्जी बेचने वाले माल कोटद्वार से न लेकर नजीबाबाद से ला रहें हैं।कोटद्वार की मंडी समिति को लगभग 8 साल पहले ख़ूनीबड़ में स्थापित किया गया था।सब्जी बेचने वाले थोक में नजीबाबाद से ही लाते हैं और कोटद्वार की मंडी में सब्जी सड़ती रहती है।वहीं थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है वर्तमान स्टाफ के कारण हमारी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।

नजीबाबाद से सब्जी या रही है और वही से माल फुटकर बेचने वालों के पास जाता है।जिसके कारण हम भूखमरी की कगार पर आ गए हैं ऐसा ही चलता रहा तो हम आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News