Connect with us

Uncategorized

मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं हर मंदिर में लगे बोर्ड,सिद्धबली बाबा के दर्शन करने आई महिला ने क्या कहा सुनिये उसी की जुबानी….

कोटद्वार-देशभर में एक मुहिम चल रही है कि मर्यादित कपड़े पहन कर ही महिला व पुरूष मंदिर में प्रवेश करें।जिसका सभी ने स्वागत भी किया है और एक सराहनीय पहल भी कहीं है।

इससे कहीं ना कहीं अपने धर्म के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा…सिद्धबली मंदिर में आई एक महिला श्रद्धालु ने कहा यह बहुत सराहनीय पहल है…ओर इसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए….साथ ही अपना अनुभव भी साझा करते हुए कहा कि तारकेश्वर मंदिर में कट स्लिप का कुर्ता पहने होने के कारण मैं अपनी स्वेच्छा से मंदिर में नहीं गई।जबकि किसी ने मना नही किया।

वहीं दूसरी ओर बालाजी मंदिर में चल रहा है चार दिवसीय अनुष्ठान में भंडारे में महिला श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहन कर आ रही हैं।हर मंदिर में बोर्ड लगा होना चाहिए और श्रद्धालुओं को भी इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में जा रहे हैं तब मर्यादित वेशभूषा में ही जाएं।जब सब जगह इवेंट के हिसाब से ड्रेस कोड पहन सकते हो तो फिर मंदिर के नाम पर ही कुछ श्रद्धालुओं को आपत्ति क्यों ?

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News