Uncategorized
आपदा पीड़ित महिलाओं का फूटा गुस्सा,स्नेह की महिलाओं ने दौड़ाया विधानसभा अध्यक्ष
कोटद्वार-कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र का खानापूर्ति वाला दौरा किया गया।लेकिन आपदा पीड़ित स्नेह की महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को वहां से दौड़ा दिया….

ओर उन्हें उल्टे पांव वहाँ से लौटना पड़ा।आपदा की मार झेल रहे लोगों का गुस्सा उसे वक्त फूट पड़ा जब विधानसभा अध्यक्ष उनके बीच हालचाल पूछने पहुंची।लेकिन आपदा में सब कुछ गवां चुके लोगों में काफी आक्रोश था।किसी तरह की कोई मदद उन लोगों को नही मिल रही है….महिलाएं पीछे पीछे ओर मैडम आगे आगे दौड़ रहीं थी ओर महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
