Uncategorized
विभव सैनी की टीम ने 300 मीटर गहरी खाई में गिरे आर्मी जवान को रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा
कोटद्वार-कोटद्वार यातायात के सीओ विभव सैनी सरकारी काम से देर रात पौड़ी से कोटद्वार वापस लौट रहे थे।
गुमखाल से लगभग 7 किमी आगे कोटद्वार रोड़ पर एक बुलेट सड़क किनारे पड़ी हुई थी।किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने अपने ड्राइवर को आस पास देखने भेजा कुछ दूरी पर 2 गुलदार को घूमते देख ड्राइवर के होश उड़ गए ।सीओ के द्वारा गुमखाल व दुगड्डा पुलिस व SDRF टीम को तत्काल ही मौके पर पहुँचने की सूचना दी।मौके पर पहुंची टीम ने खाई में जाकर देखा एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गुलदारों द्वारा अपना निवाला बनाया जाने की आशंका के चलते वन विभाग को जानकारी दी गई।सड़क से 300 मीटर दूर झाडियों से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से कोटद्वार के बेस अस्पताल भेजा
वही घायल नवीन ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह आर्मी मे 5वीं रेजीमेन्ट मे नियुक्त हूँ। दुग्गडा से अपने घर जा रहा था रास्ते में अचानक बुलेट का संतुलन बिगड़ जाने के कारण गहरी खाई में झाडियों में गिर गया।