उत्तराखंड
वैभव गुप्ता ने किया लकड़ीपड़ाव,काशीरामपुर,गाड़ीघाट का निरीक्षण,18 जगह गमलों में भरे पानी मे पाया गया डेंगू का लार्वा,सभी के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम व जिलाधिकारी के द्वारा लगातार डेंगू से बचने के लिए अपने आस पास सफाई ओर गमलों,टायर,कूलर व अन्य टूटे फूटे समान में पानी न भरा रहने की अपील की जा रही है।कोटद्वार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में डेंगू सीजन में जनजागरूकता के लिये नगर निगम की टीम के द्वारा काशीरामपुर,गाड़ीघाट व लकडीपडाव का निरीक्षण किया गया ओर स्थानीय क्षेत्रवासियों को डेंगू से निपटने व रोकथाम के लिये जानकारी भी दी गई।
बरसात का पानी जमा न होने दिया जाय,घरों के कूलर,गमले में पानी जमा न हो,पानी की टंकी को ढक्कर रखना।निगम की टीम ने गलियों में स्प्रे मशीन से एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया।निरीक्षण के दौरान 18 जगहों पर गमलों में भरे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। सभी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ओर एन्टीलार्वा का स्प्रे कर नष्ट कर दिया गया।