Connect with us

उत्तराखंड

झपट्टा मारकर चेन लूटने वाली बावरिया गैंग की 10 हजार की ईनामी सरगना को कोटद्वार पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

कोटद्वार-कोटद्वार निवासी कांति देवी ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया था।कि 3 अज्ञात महिलाओं ने मेरी 2 सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट ली है।कोटद्वार थाने ने प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।एएसपी जया बलोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ओर बाबरिया गैंग की सरगना की तलाश शुरू की गई।बाबरिया गैंग की महिलाएं बस,टेम्पू या अन्य कहीं पर जहां महिलाओं की भीड़ होती थी उनके बीच मे घुस कर घटना को अंजाम देती थी।

बाबरिया गैंग की दो महिलाओं को पहले ही कोटद्वार पुलिस ने जेल भेज दिया था।सरगना फरार चल रही थी।जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी और सोनी बार बार ठिकाने बदल रही थी जिससे पुलिस को सफलता नही मिल रही थी।सोनी पर 10 हजार का ईनाम भी रखा हुआ था।सर्विलांस व मुखबिर की मदद से पुलिस ने सोनी को राजस्थान में धर दबोचा ओर कोटद्वार थाने ले आई।

नाम/पता अभियुक्ता
सोनी देवी (उम्र -35 वर्ष) पत्नी श्री आनंद, निवासी- ग्राम खेलडी, सर्वेश्वर नगर, दौसा, राजस्थान।

More in उत्तराखंड

Trending News