Uncategorized
उत्तराखंड सरकार की नई गाईड लाईन जारी,10 से ज्यादा मरीज एक क्षेत्र में होने पर माइक्रो कंटेंनमेंट जोन में होगा घोषित
कोटद्वार-कोटद्वार में भी लगातार डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है..बढ़ती मरीजो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है।एक इलाके में 10 से अधिक डेंगू के मरीज पाए जाते है तो उस इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घोषित कर दिया जाएगा..ओर उस इलाके के लिए एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाएगी।
वही सीएमएस ने बताया कि बेस अस्पताल में अब तक 120 डेंगू के मरीज आ चुके हैं..जिसमे से 90% मरीज ठीक होकर जा चुके है..ओर डेंगू के प्रतिदिन 12 मरीज अभी भी हॉस्पिटल पहुँच रहे.लेकिन एलाइजा की मशीन खराब होने की वजह से मरीजो के सेम्पल श्रीनगर भेजने पड़ रहे है.जिसका खामियाजा मरीजो को भुगतना पड़ रहा है है.