उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान विष्णु की पावन स्थली श्री बदरीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन समारोह में पहुँच की पूजा अर्चना
चमोली/बदरीनाथ – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भगवान विष्णु की पावन स्थली श्री बदरीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन समारोह में सहभागिता कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। हिमालय की पवित्र वादियों में स्थित इस दिव्य धाम में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक ऊर्जा और अलौकिक आस्था का अनुभव किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न की गई। पूजन पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
श्री धामी ने कहा, “श्री बदरीनाथ धाम में पहुंचकर जो दिव्यता, ऊर्जा और आस्था का एहसास होता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह धाम अनंत काल से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और आज भी उतनी ही शक्ति और श्रद्धा के साथ यह हमें जोड़ता है।
धाम में कपाट खुलते ही वातावरण भक्तिमय हो गया और ‘जय बद्री विशाल’ के नारों से पर्वतीय घाटियाँ गूंज उठीं। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह पावन क्षण ऐतिहासिक और दिव्य बन गया।
मुख्यमंत्री ने साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु राज्य प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद देते हुए इस वर्ष की यात्रा को पर्यावरण-संवेदनशील और सुव्यवस्थित बनाने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई।




