Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के रतनपुर ओर ग्रास्टनगंज में मिले दो अलग अलग शव


कोटद्वार-कोटद्वार के रतनपुर सुखरौ इलाके में में एक बन्द घर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ….नरेंद्र देवराडा नाम के 37 वर्षीय युवक का उसके घर के अंदर सड़ा गला शव मिला है, जानकारी के अनुसार युवक तलाकशुदा था और घर में अकेला रहता था…शनिवार को युवक अपने दोस्तों के साथ घर मे दारू पार्टी भी कर रहा था …आज सुबह जब आसपास के इलाके में बदबू आने लगी तो शक होने पर घर के भीतर देखा गया

जहां युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ…वहीं युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है….मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।वही दूसरा मामला कोटद्वार के ग्रास्टनगंज का है वहां भी 62 वर्षीय कमरे में मरा पड़ा मिला।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

More in उत्तराखंड

Trending News