Connect with us

Uncategorized

9.10 ग्राम स्मैक के साथ किया दो नशा तस्करों को गिरफ्तार

कोटद्वार-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के आदेश पर अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

कोटद्वार व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने शान्ति व्यवस्था/ चैकिंग मादक पदार्थ में थाना क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली फार्म फाटक के पास अभियुक्तगण – मनीष नेगी S/O चन्द्र मोहन सिंह नेगी RO पदमपुर देवी मन्दिर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 04.70 ग्राम अवैध स्मैक एवं 2- रोहित सिंह बिष्ट S/O मोहन सिंह बिष्ट R / O निकट सुन्दरीयाल वैडिंग पॉइंट पदमपुर चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 04.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया हमारे द्वारा बरेली के गंगापुर चौक से आगे राजी नाम की भाभी जिसका मो0नं0 हमको पता नहीं है ओर कोटद्वार के लोगों को बेचते हैं।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized