उत्तराखंड
‘ट्रिब्यूट टू ब्रेव हार्ट्स’ यात्रा पहुँची पौड़ी….वीर जवानों को समर्पित रोमांचक मिशन पर निकले 22 राइडर्स
पौड़ी: देश के प्रतिष्ठित मोटरसाइक्लिंग संगठन बीओबीएमसी (Brotherhood of Bulleteers Motorcycling Consortium) के एफएसआरएमसी राइडर्स दल ने एडवेंचर और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के वीर जवानों को श्रटू ब्रेव हार्ट्स” थीम पर दिल्ली से एक विशेष बाइक यात्रा शुरू की है।

यह 22 सदस्यीय दल 1022 किलोमीटर लंबी रोमांचक यात्रा पर है, जो हल्द्वानी, रानीखेत, पौड़ी और लैंसडाउन होते हुए दिल्ली लौटेगा। शुक्रवार को राइडर्स पौड़ी पहुंचे, जहां जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने “अतिथि देवो भव” की परंपरा निभाते हुए सभी राइडर्स का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डीएम भदौरिया ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और सांस्कृतिक विरासत पर्यटकों के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रही है। उन्होंने एफएसआरएमसी के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह की यात्राएं न केवल एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं और समुदायों के लिए नए आर्थिक अवसर भी खोलती हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि राइडर्स का यह आगमन प्रदेश के साहसिक पर्यटन को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा एडवेंचर गतिविधियों को ग्रामीण आजीविका से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

राइड दल के प्रमुख रूपक त्यागी ने बताया कि यात्रा के दौरान राइडर्स कुमाऊं और गढ़वाल रेजिमेंट केंद्रों पर जाकर उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
