Connect with us

उत्तराखंड

यातायात पुलिस ने चलाया स्कूल बसों का चेकिंग अभियान,5 स्कूली बसों के काटे चालान

कोटद्वार में यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने पांच स्कूलों की बेसों का चालान भी काटा।यह अभियान सिंबलचौड़,बीईएल रोड,कौड़िया ओर देवी रोड पर चलाया गया।उन बसों में किसी में कंडक्टर न होना, ओवरलोडिंग,एक्सपायरी डेट की दवाइयां व फायर का इंस्ट्रूमेंट नहीं होना पाया गया।

जिस कारण उनके चालान काटे गए।वही यातायात पुलिस के जनक पंवार का कहना है की हमारे द्वारा स्कूली बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमे अलग अलग कारणों में 5 स्कूलों के चालान काटे गए हैं और यह अभियान भविष्य में भी चलता रहेगा।

More in उत्तराखंड

Trending News