Connect with us

Uncategorized

तम्बाकू के थोक विक्रेता सरकार को लगा रहे चुना,बिल नही देने पर छोटा व्यापारी झेल रहा दोहरी मार

कोटद्वार-सरकार द्वारा देश में समान टेक्स लागू करने के लिए जीएसटी लागू किया गया, लेकिन अधिकांश व्यापारियों द्वारा जीएसटी बचाने के चक्कर मे छोटे व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं।

इस बारे में एक व्यापारी से बात की गई उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी तब वह बताने को राजी हुआ कि थोक विक्रेता मांगने पर भी हमें बिल नहीं दे रहे हैं।जिस कारण कई बार हमारा माल पकड़ा भी जाता है।थोक विक्रता अपने से छोटे व्यापारी को पक्का बिल नही देते है.कोटद्वार में बड़े बड़े मगरमच्छों पर जीएसटी वाले भी हाथ डालने से कतराते हैं और छोटी मछलियों पर कार्यवाही करके खुद ही वाहवाही करने लगते हैं।
जीएसटी बिल लागू करते समय बड़े बदलाव की बातें कही जा रही थी, लेकिन नगर सहित आसपास के कारोबारियों के पुराने ढर्रे पर ही सामान की बिक्री जा रही है. ग्राहक चाहें जितने की खरीददारी कर लें उसे पक्का बिल नहीं दिया जाता.शहर में जीएसटी लागू होने के बाद से आज तक किसी भी कारोबारी के यहां विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.जबकि शहर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार किया जा रहा है.


तंबाकू व्यापारी जीएसटी से बचने के लिए बिना बिलों के थोक विक्रेता माल लाकर बेच रहे हैं.थोक व्यापारी फुटकर विक्रेताओं को बिना बिल के माल दे रहे हैं.ओर छोटे व्यापारी की मजबूरी होती है बड़े व्यापारी से सामान लेने की.अभी हाल ही में तम्बाकू से भरा एक ट्रक पाबौ जा रहा था.जिसके पास कोई बिल नही था.बिल न होने की वजह से ट्रक कोटद्वार में पकड़ा गया.सेल टेक्स सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ता है, लेकिन बड़े मगरमच्छों पर हाथ डालने से तो सेल टैक्स भी घबराता है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News