उत्तराखंड
नवमी की छुट्टी में अस्पताल खोलकर डॉक्टर रहे नदारद, मरीज होते रहे परेशान,अगले दो दिनों तक छुट्टी के चलते रहेगी यही स्थिति
कोटद्वार-कोटद्वार के अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अगले तीन दिनों तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।सरकारी अवकाश के कारण आज बेस अस्पताल कोटद्वार में ओपीडी सुबह से ही बंद रही,जिससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।आज नवमीं की सरकारी छुट्टी होने के बाद दवाई वितरण,पर्चा बनाने व अन्य सेवाओं को खोला गया।लेकिन डॉ नहीं बैठे।ऐसे में अस्पताल की सेवाओं को खोलने का कोई औचित्य नहीं था।मरीजो के तीमारदार सम्बंधित बीमारी के डॉक्टरों को ढूंढते रहे।डॉक्टर नदारद थे।हालांकि ओपीडी सुबह से ही बन्द रही।
इस स्थिति ने मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी मुश्किल में डाल दिया, जो स्वास्थ्य सेवाओं की तलाश में अस्पताल पहुंचे थे। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कुछ मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचता रहा।सुबह से ही सभी ओपीडी के डॉक्टर अनुपस्थित रहे, जिससे मरीजों को लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा। कई मरीजों ने अस्पताल के गलियारों में इधर-उधर भटकते हुए अपनी बारी का इंतज़ार किया, लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं आया, तो उन्हें मजबूरी में इमरजेंसी सेवाओं का सहारा लेना पड़ा।स्थानीय नागरिकों और मरीजों का कहना है कि ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की गंभीरता को दर्शाती हैं। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन को उचित योजना बनानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।